शुक्रवार, 14 मई 2021

परशुराम जन्मोत्सव

हे गुरुओं के गुरु, विप्र शिरोमणि परशुराम!
अपनी अमरता तुम्हें दिखाना होगा।

धर्म की रक्षा के ख़ातिर अब,
तुम्हें पुनः परशु उठाना होगा।

सत्य तड़प रहा कलयुग में,
शिक्षा की बोली लगती है,

जाति-धर्म और ऊँच-नीच से,
मानव की नस्लें बँटती है,

आरक्षण नामक काँटों से,
तलवार की नोख भी यहाँ कटती है।

हे महागुरु! है विष्णु अवतार!
तुम्हें पुनः रण में आना होगा।

21 बार क्षत्रियों की भाँति,
तुम्हें अधर्मियों का शीष उड़ाना होगा।

तुम भीष्म गुरु तुम द्रोण गुरु,
तुमने राधे पुत्र को शिक्षा दी,

सर्वश्रेष्ठ का गुरुर तोड़ने,
तुमने कर्ण को दीक्षा दी।

है महागुरु! है दानवीर गुरु!
तुम्हें ऊनी अमरता दिखाना होगा,

धर्म की रक्षा के ख़ातिर अब,
तुम्हें पुनः परशु उठाना होगा।
'कृष्णा'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिअर दिसंबर

ये दिसंबर तो अब तलक रुका है तुमने ही साथ छोड़ दिया! शायद प्रेम का ताल सूख गया होगा पर वक़्त से पहले कैसे? हो सकता है अश्रुओं के ताल मौसमी रिवा...