मंगलवार, 25 मई 2021

सच एक ढोंग

समाज की परिकल्पना करना एकतरफा होता काश!
कुम्हार माटी को सानकर भी कुम्हार न कहलाता काश!
ज़मीन के टुकड़े अपनों के टुकड़े न करते काश!
विश्वास को शब्द महज़ न कहते मन ही सब समझता काश!
प्रेम को ढोंग और ढोंगी को प्रेमी वो न समझता काश!
रक्त को द्रव, धन को हिसाब न समझते काश!

चलो माना! मैं ढोंगी हूँ, तुम यूँही रहो निःस्वार्थ।
'कृष्णा'

2 टिप्‍पणियां:

डिअर दिसंबर

ये दिसंबर तो अब तलक रुका है तुमने ही साथ छोड़ दिया! शायद प्रेम का ताल सूख गया होगा पर वक़्त से पहले कैसे? हो सकता है अश्रुओं के ताल मौसमी रिवा...