गुरुवार, 4 मार्च 2021

परोसना आसान नहीं होता।

परोसना आसान नहीं होता, फिर चाहे भोजन हो या भाव। उसे तैयार करना होता है कुछ इस तरीके से कि उपभोग करने वाला संतुष्ट हो जाए।
मेरे दो दशकों के अनुभव कहते हैं कि हम चाहे जैसे भी हों, जिस भी हाल में हों, हमें एक वैयक्तिक कलाकार बनाना होता है खुद को सामने वाले कि ख़ुशी के लिए।
गुलाब की ढकार निकालनी पड़ती है , धतूरे को निगल कर।
यह धतूरा कुछ पल के लिए हमारे अपनों को संतुष्ट तो कर देता है परन्तु यही एक कारण बनता है ख़ुद को बर्बाद करने का।
बस यही एक स्थिति का रूप ले लेती है कि हम रिश्तों से दूर होने लगते हैं या कहलो हर शख्स पर विश्वास खोने लगते हैं। बस ख़ुद के मुरीद ही बनने पर मजबूर हो जाते हैं। यही स्थिति एक सीधे और सुलझे धागे में गाँठ जड़ने लगती है, जो विकराल रूप लेकर पूर्व सिंचित प्रेम और भाव के धागे को तोड़ देती है।
#KKPBANARAS

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिअर दिसंबर

ये दिसंबर तो अब तलक रुका है तुमने ही साथ छोड़ दिया! शायद प्रेम का ताल सूख गया होगा पर वक़्त से पहले कैसे? हो सकता है अश्रुओं के ताल मौसमी रिवा...