शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

बीहड़ में बाग़ी होते हैं ,चोर-डकैत पार्लियामेंट में होते हैं।

जश्न का दिन है, सत्ता वालों कुछ मीठा खिलाते क्यों नहीं?
गिनती बढ़ रही, आँखें चढ़ रही हैं,
तुम लखनऊ-बनारस में हो! कहकर मुस्कुराते क्यों नहीं?
आग लगाकर ख़ुद के गुलशन में,
ओ माली चोर-चोर चिल्लाते नहीं।

तुम आए नहीं, गँगा माँ ने बुलाया था,
तो बिखरे चेहरों को टटोलने आते क्यों नहीं?

तुम्हें सत्ता कौन देगा अबकी बार,
ये सोच मगरमच्छ के आँसू बहाते क्यों नहीं?
'कृष्णा'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिअर दिसंबर

ये दिसंबर तो अब तलक रुका है तुमने ही साथ छोड़ दिया! शायद प्रेम का ताल सूख गया होगा पर वक़्त से पहले कैसे? हो सकता है अश्रुओं के ताल मौसमी रिवा...